नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- अश्नीर ग्रोवर का नया शो राइज एंड फॉल ऑडियंस को पसंद आ रहा है। इस शो में नजर आ रही डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा एक बार फिर से खबरों में बनी हुईं हैं। हाल में उन्होंने अपने पूर्व पति क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पर तंज कसा था और खुद को गोल्डडिगर कहे जाने पर सफाई दी थी। अब इस बार धनश्री ने बताया कि कैसे उन्हें कनेक्शन की वजह से नहीं बल्कि उनके टैलेंट की वजह से लगातार फिल्में मिल रही हैं। धनश्री को मिल रही हैं फिल्में राइज एंड फॉल के चौथे एपिसोड में धनश्री साथी कंटेस्टेंट अहाना कुमरा लड़ते समय कहती हैं, "मुझे इस पर विश्वास नहीं है। मैं यहां खड़ी हूं, पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है, लेकिन मैं यहां खड़ी हूं और आज काम कर रही हूं। मैंने पहले भी यह कहा था, मुझे इंडस्ट्री से प्यार है क्योंकि लोग अभी भी मुझे काम दे रहे हैं। मुझे फिल्मो...