नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' इन दिनों काफी चर्चा बना हुआ है। इस शो को शार्क टैंक फेम अश्नीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। शो में ऑडियंस को फुल ऑन एंटरटेनमेंट मिल रहा है। शो में टेलीविजन सितारों, डिजिटल क्रिएटर्स, कॉमेडियन, अभिनेताओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स बतौर कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं। ऐसे में अब शो का नया प्रोमो सामने आया है। एक तरफ जहां पवन सिंह भोजपुरी गाने में ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अश्नीर ग्रोवर एक कंटेस्टेंट पर भड़ास निकालते और उसे चेतावनी देते दिख रहे हैं।भोजपुरी गाने पर पवन ने आकृति संग लगाए ठुमके 'राइज एंड फॉल' के वीकेंड एपिसोड का नया प्रोमो काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस प्रोमो में इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि पवन सिंह, आकृति नेगी के साथ भोजपुरी गाने 'तोहरा राजा जी के दिलवा टूट...