नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- Rise And Fall: 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अहाना कुमरा हाल ही में रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आई हैं। फिलहाल अहाना शो से बाहर हो चुकी हैं। शो के दौरान अहाना अपने गेम को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। शो से बाहर आने के बाद अहाना अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक डरावने एक्सपीरियंस का खुलासा किया। अहाना ने बताया कि कैसे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की वजह से उन्हें ये सब झेलना पड़ा।पवन सिंह के फैंस ने दी धमकियां अहाना कुमरा ने हाल ही में जूम को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान बातचीत में अहाना ने बताया कि दूसरे हफ्ते में पवन सिंह के बारे में की गई एक खास कमेंट के बाद, उन्हें उनके...