लखनऊ, जून 8 -- क्रिकेटर रिंकू सिंह 8 जून यानि आज यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई कर रहे हैं। लोकसभा में सबसे युवा सांसदों में से एक 25 वर्षीय प्रिया जौनपुर जिले के मछलीशहर का प्रतिनिधित्व करती हैं, जबकि 27 वर्षीय रिंकू सिंह को हाल ही में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए देखा गया था। प्रिया के पिता तुफानी सरोज ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये पहला कार्यक्रम है। अभी परिवार के सदस्यों के लिए ही कार्यक्रम है। शादी 18 नवंबर की फाइनल करी है। आज का कार्यक्रम द सेंट्रम में आयोजित किया जा रहा है और जीएम भगवती पंत ने बताया कि तूफानी सरोज ने हमारे होटल को 300-350 पैक के लिए बुक किया है। 8 जून के लिए करीब 15 कमरे भी बुक हो चुके हैं। कार्यक्रम लगभग 1 बजे होगा।यहां पढ़ें रिंकू सिंह और प...