जयपुर, अगस्त 23 -- जयपुर में शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में राजस्थान सरकार ने कई बड़े फैसले लिए। स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, ऊर्जा और खेल से जुड़े अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन निर्णयों से प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं को नई दिशा मिलेगी, उद्योग और निवेश को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन को भी बल मिलेगा। कैबिनेट ने राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) बिल को मंजूरी दी है। इसे एम्स की तर्ज पर जयपुर में विकसित किया जाएगा।मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल का कैंसर संस्थान भी RIMS के अंतर्गत आएगा। यहां सुपर स्पेशियलिटी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मेडिकल के प्रमुख सचिव इसके अध्यक्ष होंगे और फैकल्टी नियुक्ति के लिए समिति का गठन किया जाएगा। इससे प्रदेशवासियों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं ...