रांची, दिसम्बर 3 -- रांची के रिम्स में इसी साल एमबीबीएस में दाखिला लेने वाली छात्रा काजल का नामांकन रद्द कर दिया गया है। काजल ने फर्जी प्रमाण पत्र पेश कर अनुसूचित जाति (एससी) कोटे से रिम्स में दाखिला लिया था। दस्तावेजों में गड़बड़ी सामने आने के बाद रिम्स प्रबंधन ने उसे 20 नवंबर को निलंबित कर दिया था। रिम्स प्रबंधन की जांच में यह खुलासा हुआ कि नीट यूजी-2025 में काजल के एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड में श्रेणी ओबीसी दर्ज है, जबकि उसने जेसीईसीईबी के माध्यम से एससी श्रेणी की रैंक वन के आधार पर एमबीबीएस सीट हासिल की। एडमिट कार्ड की प्रति मांगने पर छात्रा ने उसके खो जाने की बात कही, जिससे संदेह और गहरा हुआ। इसके बाद रिम्स ने 13 अक्तूबर को जाति प्रमाणपत्र की सत्यता जांचने को जेसीईसीईबी और गिरिडीह सीओ अनुरोध किया। जांच में यह प्रमाण पत्र गलत पाया गय...