रांची, नवम्बर 2 -- स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को रिम्स जाकर बुंडू सड़क हादसे के घायलों से मुलाकात की। उपचार की जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, वहीं घायलों को व्यक्तिगत रूप से आर्थिक मदद भी की। मुलाकात के बाद उन्होंने ब्लड बैंक समेत विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि रिम्स में भर्ती मरीजों के लिए परिजनों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है। क्रिटिकल केयर आईसीयू से निकलते वक्त एक परिजन हाथों में दवा लाते मिल गया। मंत्री ने देखा कि उसमें पेंटोप्राजोल भी है। अन्य परिजनों ने भी मंत्री को बताया कि आरएल, एनएस जैसी स्लाईन के साथ-साथ हर दवा बाहर से खरीदकर लानी पड़ती है। नाराजग...