रांची, दिसम्बर 13 -- रांची में रिम्स की प्रॉपर्टी से कब्जाधारियों को हटाने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। डीआईजी ग्राउंड के आसपास से अतिक्रमण हटाया गया है। छोटी-बड़ी लगाई गई अस्थायी दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। इसके अलावा बाउंड्री के लिए मार्किंग भी की गई। अब रिम्स की जमीन पर बनी सबसे बड़ी अवैध बिल्डिंग को तोड़ा जाएगा। अतिक्रमण हटाने में लगे अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रिम्स तालाब के पास बने चार मंजिला भवन को तोड़ा जाएगा। शुक्रवार को ही तोड़ा जाना था, पर अपार्टमेंट तोड़ने के लिए लगने वाली जरूरी मशीनों के उपलब्ध नहीं होने के कारण नहीं तोड़ा गया। पर, शनिवार को मशीनें आ जाएंगी और उसे तोड़ा जाएगा। बता दें कि बुधवार को इस अपार्टमेंट की बाउंड्री तोड़ी जा चुकी है। आसपास के लोगों का कहना था कि जबतक यह अपार्टमेंट नहीं तोड़ा जाएगा, वे ...