नई दिल्ली, अगस्त 16 -- RIMC Admission 2026 : भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली सरकार ने देहरादून स्थित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) में जुलाई 2026 से शुरू होने वाले सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह वही संस्थान है, जो दशकों से देश को बेहतरीन सैन्य नेतृत्व देने के लिए जाना जाता है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आरआईएमसी प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होगी। इस परीक्षा के जरिए योग्य छात्रों का चयन कर उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों में करियर बनाने की दिशा में तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि आरआईएमसी दून घाटी का एक प्रतिष्ठित सैन्य स्कूल है, जिसने अब तक देश को कई जनरल और वरिष्ठ अधिकारी दिए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार की उम्र 1 जुल...