नई दिल्ली, जून 19 -- Ex-Dividend Stocks: आज निवेशकों का फोकस चार कंपनियों के शेयरों पर है, क्योंकि ये सभी आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं। ये कंपनियां हैं, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (RIIL), टाटा कम्युनिकेशन, तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड और पैनासोनिक कार्बन इंडिया कंपनी लिमिटेड। इन चारों कंपनियों ने गुरुवार, 19 जून 2025 को अपना रिकॉर्ड डेट रखा है। इस तारीख पर जिन शेयरधारकों के पास इन कंपनियों के शेयर होंगे, केवल वही लोग डिविडेंड पाने के हकदार माने जाएंगे। T+1 सेटलमेंट के नियम के मुताबिक, अगर कोई निवेशक इन कंपनियों के डिविडेंड का फायदा उठाना चाहता है, तो उसे रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले (यानी 18 जून को) इनके शेयर खरीदने होंगे। अब आते हैं इन कंपनियों द्वारा घोषित डिविडेंड की रकम और भुगतान की जानकारी पर... यह भी पढ़ें- हर...