नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Riga Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सीतामढ़ी जिले की रीगा विधानसभा सीट की काउंटिंग में एनडीए के वैद्यनाथ प्रसाद कांग्रेस के अमित कुमार टुन्ना से आगे निकल गए हैं। डुमरा इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर 8 बजे से चल रही है। कुल 10 कैंडिडेट मैदान में हैं पर हार और जीत का मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच है। बीजेपी से वैद्यनाथ प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं तो कांग्रेस से पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना। जन सुराज पार्टी ने यहां कृष्ण मोहन सिंह को मैदान में उतारा। 11 नवम्बर को दूसरे चरण में रीगा में मतदान हुआ। वोटर टर्न आउट 68.17 प्रतिशत रहा। रीगा में बीजेपी ने इस बार अपना कैंडिडेट बदल दिया है। पूर्व मंत्री और दो बार के विधायक मोतीलाल का टिकट कट गया। इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प है...