नई दिल्ली, अगस्त 13 -- भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनी Optiemus Infracom Limited ने अपने नए ब्रांड RhinoTech के साथ देश का पहला Made in India प्रीमियम टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर लॉन्च किया है। इस प्रोडक्ट की खासियत है कि इसमें Corning की ओर से इंजीनियर्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो अब तक भारतीय कंज्यूमर्स को उपलब्ध नहीं था। कंपनी का टारगेट है कि इस लॉन्च के साथ फाइनेंशियल इयर 2027 के आखिर तक 1800 से 2000 करोड़ रुपये का रेवन्यू हासिल किया जाए। RhinoTech प्रोडक्ट्स ना सिर्फ भारतीय मार्केट बल्कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे भारत से हाई-क्वॉलिटी वाले मोबाइल एक्सेसरीज के एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा। RhinoTech स्क्रीन प्रोटेक्टर्स में दो बड़े इनोवेशन शामिल हैं। भारत में पहली बा...