नई दिल्ली, मई 18 -- पिछले महीने क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट को पेश किया था। चीनी बाजार में पहले से ही दो स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 पावर्ड स्मार्टफोन आ चुके हैं, जैसे कि आईकू Z10 टर्बो प्रो और रेडमी टर्बो 4 प्रो। शाओमी का सिवी 5 प्रो, जिसे इस महीने चीन में लॉन्च किया जाना है, भी इसी चिपसेट से लैस है। अब एक रिपोर्ट से पता चला है कि ओप्पो भी अगले महीने चीन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 के साथ K-सीरीज फोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। यह Oppo K13 Turbo हो सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं...कब लॉन्च होगा Oppo K13 Turbo बता दें कि ओप्पो ने हाल ही में चीन में K12 सीरीज के आखिरी फोन के तौर पर ओप्पो K12s को लॉन्च किया था। ऐसी अफवाहें हैं कि ब्रांड होम मार्केट के लिए स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 पावर्ड, परफॉर्मेंस-फोकस्ड स्मार्टफोन तैयार कर रहा है, जि...