नई दिल्ली, अगस्त 5 -- रेवती नक्षत्र 27वां और अंतिम नक्षत्र है। यह मीन राशि में 16 डिग्री 40 मिनट से 30 डिग्री तक फैला हुआ है। रेवती का अर्थ धनवान या समृद्ध होता है। इसे शुभ नक्षत्र माना जाता है। इस नक्षत्र में जन्मे लोग आमतौर पर तेजस्वी, सुंदर, चतुर और विद्वान होते हैं। रेवती नक्षत्र के जातक बुध और बृहस्पति से प्रभावित होते हैं। यह नक्षत्र 32 तारों का एक समूह है। इस नक्षत्र में विद्या का आरंभ, गृह प्रवेश, विवाह, सम्मान प्राप्ति, देव प्रतिष्ठा, वस्त्र निर्माण इत्यादि कार्य संपन्न किए जाते हैं। इस नक्षत्र के देवता पूषा हैं। यह मीन राशि का अंतिम नक्षत्र है। जिन जातकों का जन्म इस नक्षत्र में होता है, वह बुध की महादशा में जन्म लेते हैं। इस नक्षत्र में जन्मे लोग राजनीतिज्ञ, अभिनेता, प्रशासनिक नौकरी, मीडिया कर्मी के रूप में अपना करियर बना सकते ह...