नई दिल्ली, मई 22 -- मनपसंद नौकरी पाने के लिए रिज्यूमे सफलता की पहली सीढ़ी मानी जाती है, विशेषकर तब, जब आप पहली नौकरी की तलाश में हों। इसके लिए ऐसा रिज्यूमे बनाएं, जो आपको नौकरी का प्रबल दावेदार बनाता हो। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखें: *लक्ष्य करके रिज्यूमे बनाएं: ऐसा रिज्यूमे बनाएं जो किसी विशेष पद या कंपनी को ध्यान में रखकर तैयार किया जाए। इस तरह आप जरूरत के अनुसार रिज्यूमे में अपनी योग्यताओं, हुनर आदि को ज्यादा सही तरीके से दर्ज कर पाएंगे। *स्किल के बारें में रखें जानकारी रिज्यूमे में केवल उन्हीं स्किल और हॉबी की चर्चा करें, जिसके बारे में आप जानते हों ताकि इस संबंध में पूछे जाने पर आप सही उत्तर दे सकें। *एक ही पेज का हो रिज्यूमे : नियोक्ता के पास लंबे-चौड़े रिज्यूमे पढ़ने का समय नहीं होता। इसलिए यह संक्षिप्त हो,मुद्दे पर केंद्रित हो...