नई दिल्ली, मई 13 -- cBSE Board 10th 12th Result 2025, cbse.nic.in result , cbseresults.nic.in : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट results.cbse.nic.in और www.digilocker.gov.in पर जारी हो गया है। यहां करें चेक परीक्षा में शामिल हुए 16,92,794 छात्रों में से कुल 14,96,307 छात्र पास हुए हैं, जिससे कुल पास प्रतिशत 88.39% है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.41% की मामूली वृद्धि है। सीबीएसई 12वीं में इस बार 88.39% छात्र पास हुए हैं। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई। लड़कियों ने लड़कों को 5.94 फीसदी से पछाड़ दिया है। 91 फीसदी से ज़्यादा लड़कियां परीक्षा में पास हुईं। डिजिलॉकर पोर्टल www.digilocker.gov.in अपडेट किया गया है। डिजिलॉकर वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई रिजल्ट का लिंक दिखने लगा है। ...