लखनऊ, नवम्बर 18 -- सुशील सिंह तनाव की वजह से बच्चों में पेट दर्द की समस्या बढ़ रही है। यह दर्द लगातार या अलग-अगल समय में हो सकता है, लेकिन जांच में इनके पेट में कोई दिक्कत व बीमारी नहीं होती है। पांच से 18 वर्ष से कम आयु वाले 40 फीसदी बच्चों में पेट दर्द का कारण तनाव पाया गया है। इनमें सबसे आम एवं ज्यादा 22.2 फीसदी स्कूल व पढ़ाई का तनाव है। अन्य कारणों में परिवारिक झगड़े, चिंता ,भाई व बहन के प्रदर्शन का दबाव व दोस्तों शामिल है। ये तथ्य पीजीआई में स्थापित देश के पहले पीडियाट्रिक गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में पेट दर्द वाले 479 बच्चों के शोध में आए हैं। शोध को अन्तरराष्ट्रीय जर्नल ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड हेपेटोलॉजी ने मान्यता दी है। 401 बच्चों में पेट दर्द की वजह नहीं मिली पीजीआई के पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के विभागाध्याक्ष डॉ.उज्...