नई दिल्ली, जनवरी 26 -- आज यानी 26 जनवरी 2026 को देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दिन हमारा देश गणतंत्र बना था। साल 1950 में 26 जनवरी के दिन भारत का संविधान लागू हुआ और देश लोकतांत्रिक देश बना था। तब से ही हर साल 26 जनवरी को स्कूल, कॉलेज, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों और संस्थाओं में झंडारोहण और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और साथी कर्मचारियों को सोशल मीडिया और एसएमएस के माध्यम से एक दूसरे को बधाई संदेश देते हैं। अगर आप अपने रिश्तेदारों और कलीग्स को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो नीचे कुछ शानदार देशभक्ति शायरियां हैं, जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं।गणतंत्र दिवस 2026 पर भेजें ये 20 शायरियां 1. तिरंगा है आन मेरीतिरंगा ही है मेरी शानतिरंगा रहे सदा ऊंचा हमारातिरंगे से है ...