पटना, जनवरी 26 -- Republic Day LIVE: पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस की धूम है। बिहार में आज अलग-अलग स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। सुबह ठीक 9:00 बजे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां झंडोत्तोलन करेंगे। इसके बाद मार्च पास्ट शुरू होगा। राज्यपाल द्वारा मार्च पास्ट को सलामी दी जाएगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई मंत्री व अधिकारी मौजूद रहेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 9:47 बजे से झांकियों का प्रदर्शन होगा। यह लगभग 32 मिनट तक चलेगा। इस दौरान 12 विभागों द्वारा बिहार के विकास से सबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले रविवार की शाम को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एससपी कार्तिकेय के शर्मा समेत वरीय अधिकारियों की ओर से गांधी मैदान...