नई दिल्ली, जनवरी 25 -- Happy Republic Day 2026: 26 जनवरी को हम 77वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था और इसीलिए हम गणतंत्र दिवस इस दिन मनाते हैं। इस दिन पूरा देश देशभक्ति के रंगों में डूबा रहता है और लोग एक दूसरे को गणतंत्र की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप दोस्तों, परिजनों को बधाई देने के लिए सुंदर लाइनें खोज रहे हैं, तो हम आपको दे रहे हैं टॉप ट्रेंडिंग बधाई कोट्स। इन कोट्स के साथ आप व्हाट्सऐप पर स्टेटस या इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी लगा सकते हैं।यहां देखें 26 जनवरी के लिए कोट्स- 1- तिरंगे की शान में रंगा है आज आसमान, गणतंत्र दिवस मुबारक, मेरा भारत महान। 2- संविधान का मान, देश की पहचान, 26 जनवरी है भारत की शान। 3- आज फिर दिल ने ली है देश के नाम की कसम, गणतंत्र दिवस लाया है गर्व और जज्बा हरदम। 4- आजादी की विरास...