नई दिल्ली, मार्च 25 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि वह अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ शादी करने वाली हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि तापसी ने उदयपुर में गुपचुप तरीके से ब्याह कर लिया है। कहा जा रहा है कि तापसी ने मैथियास बो के साथ 23 मार्च के दिन फेरे लिए हैं।20 मार्च से शुरू हो गए थे फंक्शंस न्यूज18 शोशा की रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी और पूर्व ओलंपिक पदक विजेता मैथियास बो ने 23 मार्च के दिन परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है। सूत्र ने बताया कि एक्ट्रेस की शादी के फंक्शंस 20 मार्च से शुरू हुए थे। हालांकि, कपल मीडिया अटेंशन नहीं चाहता था। इसलिए कपल ने मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहकर गुपचुप तरीके से वेडिंग के फंक्शंस आयोजित ...