नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Reliance Industries AGM 2025 Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग को मुकेश अंबानी से सम्बोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में रिलायंस रिटेल को जोर देते हुए दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ते रिटेलर्स में से एक बताया है। उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल सुपर ग्रोथ हासिल करने के लिए तैयार है। मुकेश अंबानी ने बताया कि अपने ऑपरेशन के पहले ही साल में रिलायंस रिटेल ने शानदार ग्रोथ हासिल की है। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल ने 11,500 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जिसके सबसे तेजी के साथ बढ़ती एफएमसीजी कंपनी बन गई है। रिलांयस रिटेल का कारोबार संभाल रही ईशा अंबानी ने कहा कि यह आज के समय में यह एक नेशनल मूवमेंट है। जिसका मकसद कंज्यूमर और प्रोड्यूसर की मदद के साथ-साथ इकनॉमी को को तेजी गति देना है। यह भी पढ़ें- भा...