नई दिल्ली, अगस्त 29 -- रिलायंस इंडस्ट्रीज की 2025 की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भारत के लिए कंपनी की आना वाले दिनों की स्ट्रेटजी शेयर की। उन्होंने कहा कि रिलायंस भारत में दुनिया का सबसे ए़डवांस्ड क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम बना रहा है। कंपनी डिजिटल हेल्थ, लाइफ साइंसेस और जीनोमिक्स के क्षेत्र में विस्तार कर रही है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को नए ग्रोथ इंजन के तौर पर डिवेलप कर रही है। अंबानी ने कहा कि भारत अपने बड़े स्केल, टैलेंट और उद्यम की भावना के चलते इस नई AI और क्लीन एनर्जी की दुनिया में लीडरशिप की खास पोजीशन में है। यह भी पढ़ें- Netflix और Amazon Prime दोनों FREE में, Jio यूजर्स के लिए बढ़िया खबरनए दौर में AI को बताया एक 'कामधेनु' अंबानी ने AI को कामधेनु कहा। उन्होंने कहा कि मानवता अब 21वीं सेंचुरी की गोल्डेन...