नई दिल्ली, मई 8 -- REET Result Direct Link: रीट रिजल्ट reet2024.co.in , rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होगा। रीट परीक्षा 2024 का परिणाम आज दोपहर 3:15 बजे घोषित होगा। बोर्ड प्रशासक महेशचंद शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे। परीक्षा इसी साल 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में हुई थी। लेवल वन और लेवल टू दोनों के परिणाम एक साथ जारी होंगे। लेवल वन में 3 लाख 46 हजार 625 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। लेवल टू में 9 लाख 68 हजार 501 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए। दोनों लेवल में कुल 1 लाख 14 हजार 696 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इस तरह कुल 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इसमें 1377256 ने एग्जाम दिया था। रीट लेवल-वन के 406953 और लेवल-2 के 970303 अभ्यर्थी बैठे थे।REET Result 2025: रीट रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे करें चेक REET Res...