नई दिल्ली, मई 8 -- REET Result Direct Link: रीट रिजल्ट reet2024.co.in , rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा इसी साल 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में हुई थी। लेवल वन और लेवल टू दोनों के परिणाम एक साथ जारी होंगे। लेवल वन में 3 लाख 46 हजार 625 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। लेवल टू में 9 लाख 68 हजार 501 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए। दोनों लेवल में कुल 1 लाख 14 हजार 696 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इस तरह कुल 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इसमें 1377256 ने एग्जाम दिया था। रीट लेवल-वन के 406953 और लेवल-2 के 970303 अभ्यर्थी बैठे थे।REET Result 2025: रीट रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे करें चेक REET Result 2025 Live: रीट रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे करें चेक - अधिकारिक वेबसाइट https://reet2024.co....
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.