नई दिल्ली, मई 8 -- REET Result : राजस्थान रीट रिजल्ट आज 8 मई को जारी होगा। राजस्थान बोर्ड रीट यानी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) का परिणाम दोपहर 3:15 बजे जारी करेगा। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रीट रिजल्ट चेक कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे। आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित हुई थी। इस एग्जाम में कुल 13 लाख 77 हजार 256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। एग्जाम में लेवल-वन के 4 लाख 6 हजार 953 और लेवल-2 के 9 लाख 70 हजार 303 कैंडिडेट्स बैठे थे। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन आए थे।रीट रिजल्ट वेबसाइट Direct Linkराजस्थान रीट में कई प्रश्नों में बोनस अंक आरबीएसीई ने 25 मार...