नई दिल्ली, मार्च 25 -- रीट (पात्रता परीक्षा) 2024 की आंसर-की का 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों को इंतजार है। एक बार आंसर की जारी हो जाएगी, तो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in से रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर इसके डाउनलोड कर सकेंगे। एक सप्ताह में जारी होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन के ओएमआर शीट स्कैनिंग के काम में देरी की वजह से आंसर की के जारी होने में देरी हुई । दरअसल राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के कारण इन सभी कामों में देरी हुई। अब कहा जा रहा है कि स वीक किसी भी दिन आंसर की जारी हो सकती है। हालांकि बोर्ड ने इसकी कोई तारीख नहीं बताई है। इससे पहले बोर्ड ने क्वेशचन बुकलेट जारी की थी। आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित हुई थी। इस एग्जाम में कुल 13 लाख 77 हजार 256 कैं...