नई दिल्ली, फरवरी 17 -- राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड का 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों को इंतजार है। इस साल करीब 15 लाख 44 हजार उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इसमें राजस्थान के बाहर के डेढ़ लाख उम्मीदवार हैं। परीक्षा 27 फरवरी और 28 फरवरी दो दिन आयोजित की जाएगी। रीट एग्जाम को लेकर खास तैयारी की जा रही हैं। बोर्ड डमी उम्मीदवारों को पकड़ने के लिए क्यूआर कोड आदि की व्यवस्था कर रहा है। इसके अलावा किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें कि रीट 2024 के एडमिट कार्ड 19 फरवरी को शाम 4 बजे जारी होंगे। इन्हें rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लॉगइन डिटेल्स की जरूरत होगी। एडमिट कार्ड जारी होते ही आप इसमे अपनी...