नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- Rajasthan REET Result 2024: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2024) में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से रीट 2024 रिजल्ट को जल्द ही जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रीट 2024 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रीट 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। आरबीएसीई ने 25 मार्च 2025 को रीट 2024 लेवल-1 और लेवल-2 की आंसर की जारी की थी। साथ ही उम्मीदवारों को 31 मार्च 2025 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था। आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित हुई थी। इस एग्जाम में कुल 13 लाख 77 हजार 256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। एग्जाम में लेवल-वन के 4 ...