नई दिल्ली, फरवरी 21 -- राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन इस साल 27-28 फरवरी को होगा। इसके अडमिट कार्ड जारी कर दिएहैं । उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम में आपको एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाना है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही बॉल प्वाइंट पेन लेकर जाना है, पैन या तो नीला होना चाहिए या फिर काला । इसके आलावा आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र की कॉपी भी जरूर लेकर जानी है। आपको बता दें कि 27 और 28 फरवरी को रीट परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा में नकल और डमी उम्मीदवारों को रोकने के लिए मेटल डिटेक्टर व बायोमैट्रिक और फेस रिकग्निशन जैसी टेक्नीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे परीक्षा में अनियमितता की संभावना ना के बराबर होगी। रीट पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा व...