नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Rajasthan REET Admit card: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2024 के एडमिट कार्ड कल 19 फरवरी को शाम 4 बजे जारी होंगे। इन्हें rajeduboard.rajasthan.gov.in या reet2024.co.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो शिफ्टों में और 28 फरवरी को एक शिफ्ट में कराई जाएगी। इस बीच कुछ उम्मीदवारों के लिए मायूसी भरी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 90 हजार अभ्यर्थियों को इस बार गृह जिला नहीं मिल पाएगा। हालांकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रयास किया है कि प्रदेश के कैंडिडेट्स को घर के पास का ही जिला अलॉट किया जा सके। 2 दिनों में 3 शिफ्टों में होने वाले इस एग्जाम में डेढ़ लाख कैंडिडेट्स राज्य के बाहर के होंगे। पहली बार एडमिट कार्ड में क्यू आर कोड होगा। इससे उम्मी...