नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर इसका तगड़ा बज है। चर्चा है कि फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें दिखाए गए किरदार भी रियल लाइफ कैरेक्टर्स से मिलते-जुलते लिए गए हैं। कुछ के नाम भी फिल्म में वही दिखाए गए हैं। जैसे संजय दत्त का रोल एसपी चौधरी असलम और अक्षय खन्ना का रहमान डकैत। अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल का रोल प्ले किया है। बताया जा रहा है कि उनका किरदार इलियास कश्मीरी मिलता जुलता है। यहां देखते हैं किसने क्या रोल प्ले किया है।अर्जुन रामपाल- मेजर इकबाल फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में अर्जुन रामपाल दिखाई देते हैं। उनका किरदार मेजर इकबाल- मौत का फरिश्ता टैग लाइन के साथ दिखाया गया है। अर्जुन रामपाल बोलते हैं, 1971 की जंग के बाद पाकिस्तान में बहु...