नई दिल्ली, जनवरी 11 -- Redmi Pad 2 Pro 5G First Sale Live: रेडमी के एकदम लेटेस्ट टैबलेट रेडमी पैड 2 प्रो की पहली सेल कल यानी 12 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इसे वाई-फाई ओनली और वाई-फाई + 5G दोनों तरह के कनेक्टविटी ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। दावा है कि यह दुनिया का पहला 12000mAh बैटरी वाला टैबलेट है और इसमें 83 दिनों का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। अग आप लंबी बैटरी लाइफ और पावरफुल प्रोसेसर वाला टैब तलाश रहे हैं, तो यह मॉडल आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत, बैंक ऑफर और फीचर्स के बारे में सबकुछ...कीमत और ऑफर टैबलेट भारत में 12 जनवरी को Amazon और शाओमी ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे सिल्वर और ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 8GB रैम + 128...