नई दिल्ली, अगस्त 31 -- Redmi Pad 2 Play Bundle launched: रेडमी ने अपने नए टैबलेट के तौर पर रेडमी पैड 2 प्ले बंडल को लॉन्च किया है। यह रेडमी पैड 2 का ही एक स्पेशल एडिशन है, जो एक प्रोटेक्टिव केस और स्टाइलस के साथ आता है। यह टैबलेट लाइट ब्लू कलर के रग्ड सिलिकॉन केस के साथ आता है, जिसमें एक येलो हैंडल है, जो किकस्टैंड का भी काम करता है और इसमें येलो स्टाइलस के लिए एक स्लॉट भी है। इसमें 86 दिनों तक स्टैंडबाय बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी ने फिलहाल इसे वैश्विक बाजारों में उतारा है। भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। चलिए एक नजर डालते हैं नए टैबलेट की कीमत और खासियत पर.टैबलेट में बड़ा और बेहतरीन डिस्प्ले पैड 2 में 11 इंच का 2.5K मैट ग्लास डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2560x1600 और पिक्सेल डेंसिटी...