नई दिल्ली, मार्च 18 -- Xiaomi ने चुपचाप Redmi A5 4G को लॉन्च कर दिया है। फोन की किफायती कीमत और दमदार स्पेसिफिकेशन इसे बजट सेगमेंट में एक अच्छा ऑप्शन बनाते हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस डिवाइस को भारत में POCO C71 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। Redmi A5 4G फोन अभी बांग्लादेश में पेश हुआ है। इस बजट फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट की शानदार डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी और AI कैमरा दिया गया है। जानिए Redmi A5 4G की डिटेल्स: Redmi A5 4G की कीमत रेडमी A5 4G के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत BDT 10,999 (7,855 रुपये) और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज BDT 12,999 (9,283 रुपये) है। फोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: काला, बेज, नीला और हरा। Redmi A5 Launched in Bangladesh!The Redmi A5 has officially arrived in Bangladesh, offering a budget-friendly packa...