नई दिल्ली, मार्च 6 -- Redmi Phone Makes Record: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Redmi K80 लाइनअप की सेल्स के साथ एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। K सीरीज के तहत कंपनी ने दो फोन्स को पेश किया है जिसमें Redmi K80 और Redmi K80 Pro शामिल हैं। ये दोनों फोन चीन में ही लॉन्च हुए हैं और वहां इन फोन्स को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। रेडमी ने अब आधिकारिक तौर पर घोषणा कर बताया है कि Redmi K80 सीरीज के पहले 100 दिनों के अंदर कंपनी 3.6 मिलियन (36 लाख) स्मार्टफोन्स बेच चुकी है। यह एक बड़ा रिकॉर्ड है। कंपनी की रिपोर्ट है कि रेडमी K80 लाइनअप की सेल के आंकड़े प्रतिस्पर्धी प्रोडक्ट्स की तुलना में काफी ज्यादा है। बताते चलें कि Redmi K80 सीरीज की पहली सेल में 1 दिन में 6 लाख 60 हजार (660,000 यूनिट) लोगों ने इन फोन्स को ख़रीदा था। तो वहीं...