नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- रेडमी अपने नए फोन- Redmi K90 Pro Max को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन 23 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले रेडमी के प्रोडक्ट मैनेजर सन कुन ने इस फोन के यूनीक स्पीकर सेटअप के बारे मे खास जानकारी दी है। लेटेस्ट वीबो पोस्ट में उन्होंने डिजाइन, फंक्शनैलिटी और अकूस्टिक इंप्रूवमेंट के बारे में बताया है, जो इस फ्लैगशिप को आम स्मार्टफोन्स से अलग बनाते हैं। रेडमी के एग्जिक्यूटिव ने इस अपकमिंग डिवाइस के बारे में और क्या जानकारी दी हैं, आइए जानते हैं। सन कुन के अनुसार रेडमी K90 प्रो मैक्स में कैमरा लेंस के बगल में लगा सर्कुलर मॉड्यूल कोई डेकोरेटिव एलिमेंट नहीं, बल्कि एक रियल स्पीकर है। उन्होंने बताया कि यह रियर स्पीकर फोन के IP68-रेटेड वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस को भी नुकसान नहीं पहुंचाता क्योंकि इसे पू...