नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- रेडमी मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Redmi Turbo 4 Pro है। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को अगले हफ्ते चीन में लॉन्च कर सकती है। इसी बीच यह फोन चाइना टेलिकॉम पर भी लिस्ट हो गया है। यह जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव ने दी है। टिपस्टर ने चाइना टेलिकॉम पर लिस्टेड फोन के स्पेसिफिकेशन्स को भी अपनी X अकाउंट से शेयर किया है। आइए जानते हैं डीटेल।इन फीचर्स के साथ आएगा रेडमी का नया फोन चाइना टेलिकॉम के अनुसार कंपनी का यह फोन 1.5K रेजॉलूशन वाले 6.83 इंच के फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले से लैस होगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी इस फोन को LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ ल...