नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल को छोड़कर सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। सबसे आखिरी मैच में राजस्थान के पेसर ने एक कमाल का रिकॉर्ड बनाया है। राजस्थान की टीम के तेज गेंदबाज अशोक शर्मा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंजबाज बन गए हैं। अशोक शर्मा ने बड़ौदा के लुकमान मेरीवाला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि, उनका भी रिकॉर्ड इसी सीजन टूट सकता है, क्योंकि एक गेंदबाज इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के बेहद करीब पहुंच गया है। ये कोई और नहीं, बल्कि भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके अंशुल कंबोज हैं। आईपीएल की दो टीमों में शामिल रहे अशोक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के लिए जैसे ही मुंबई के बल्लेबाज अथर्व अंकोलेकर का विकेट लिया, वैसे ही उनके विकेटों की संख्या इस सीजन सैय...