नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Harira Recipe: जन्म देने के बाद नई मां के शरीर को ताकत देने और उसकी इम्यूनिटी को मजबूत रखने के लिए हरीरा बनाकर खिलाया जाता है। यूपी-बिहार में हरीरा बनाकर खिलाना काफी फेमस है और हर नई मां इसे चाव से खाती है। इसमें कई तरह के मेवे व अन्य सामान डाला जाता है, जिससे इसका स्वाद टेस्टी होता है और ये इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर फायदा करता है। सर्दियों में हरीरा बनाकर खाने से आप सेहतमंद रहेंगे और इसे बनाना ज्यादा कठिन भी नहीं है। चलिए इसकी आसान रेसिपी आपको बताते हैं।सामान की लिस्ट - 1 कप गुड़ - आधा छोटा कप काजू - आधा छोटा कप बादाम - आधा कप मखाना - आधा छोटा कप अखरोट - 2 चम्मच इलायची पाउडर - 6-7 खजूर - कसा हुआ नारियल - किशमिश - आधा चम्मच जायफल पाउडर - आधा चम्मच अजवाइन पाउडर - आधा छोटी चम्म्च हल्दी पाउडर - खसखस - गोंद - आधा छोटी...