नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- Realme के नए स्मार्टफोन Realme P4x और Realme Watch 5 स्मार्टवॉच ने पहली सेल में ही झंडे गाड़ दिए हैं। दोनों ही प्रोडक्ट की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री देखकर खुद कंपनी भी हैरान हो गई है। दरअसल, भारत में कल यानी 10 दिसंबर को इन दोनों डिवाइस की पहली सेल शुरू हुई थी। कंपनी ने बताया पहली सेल में दोनों प्रोडक्ट्स ने रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस दी। पहली सेल में Realme P4x के 1,20,000 से ज्यादा यूनिट्स बिके, और यह 2025 का बेस्ट सेलर फोन बन गया, जबकि Realme Watch 5 वॉच 4K सेगमेंट में 2025 का बेस्ट सेलर स्मार्टवॉच बन गई है, और इसने पिछली जनरेशन के मुकाबले 340 फीसदी की जबर्दस्त ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने बताया यह उपलब्धि Realme P4x और Realme Watch 5 की जबर्दस्त डिमांड और रियलमी पर लोगों के भरोसे को दिखाती है।Realme P4x 5G की कीमत और खा...