नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- टेक कंपनी रियलमी ने कन्फर्म कर दिया है कि उसका अगला फ्लैगशिप फोन Realme GT 7 चीन में 23 अप्रैल को लॉन्च होगा। कंपनी की मानें तो ये फोन 7200mAh की बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा, बावजूद इसके इसकी बॉडी पतली और हल्की रहेगी। GT 7 में MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 9400+ चिपसेट मिलेगा और इसका डिजाइन पतला रखने के लिए कंपनी ने ग्रेफीन-बेस्ड कूलिंग सिस्टम यूज किया है। Realme GT 7 का लॉन्च इवेंट इसकी होम-कंट्री चीन में 23 अप्रैल को शाम 4 बजे (भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर) होगा। कंपनी ने फोन की मोटाई 8.25mm और वजन 203 ग्राम बताया है। ऑफिशियल इमेज में इसकी थिकनेस की तुलना स्ट्रॉ और जिपर जैसी चीजों से की गई है, ताकि इसके स्लिम प्रोफाइल को हाइलाइट किया जा सके। यह भी पढ़ें- बंपर डिस्काउंट पर Realme...