नई दिल्ली, जनवरी 6 -- टेक ब्रैंड Realme ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस इयरबड्स Realme Buds Air 8 लॉन्च कर दिए हैं। यह लॉन्च Realme Pad 3 टैबलेट और Realme 16 Pro सीरीज के साथ किया गया है। नए इयरबड्स में कंपनी ने प्रीमियम ऑडियो क्वॉलिटी, दमदार नॉइस कैंसिलेशन और लंबी बैटरी लाइफ पर खास फोकस किया है, जिससे यह मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत ऑप्शन बनकर सामने आते हैं।दमदार ऑडियो और एडवांस नॉइस कैंसिलेशन Realme Buds Air 8 में डुअल-ड्राइवर ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जिसमें 11mm का वूफर और 6mm का माइक्रो-प्लेन ट्वीटर शामिल है। इसके साथ डुअल DAC ऑडियो प्रोसेसिंग और हाई-प्योरिटी डायफ्राम्स मिलते हैं, जो म्यूजिक को ज्यादा क्लियर और बैलेंस्ड बनाते हैं। इन इयरबड्स की सबसे बड़ी खासियत 55dB तक का इंटेलिजेंट एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) है, जो बाहर के शोर को...