नई दिल्ली, फरवरी 10 -- रियलमी मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फ्लैगशिप डिवाइस का नाम Realme GT 7 Pro Racing Edition है। यह फोन 13 फरवरी को चीन में लॉन्च होने वाला है। माना जा रहा है कि यह फोन रियलमी GT 7 प्रो का टोन्ड डाउन वर्जन हो सकता है। रियलमी का नया फोन यूनीक 'Neptune Exploration' कलर में उपलब्ध होगा। फोन के रियर पैनल को कंपनी ने अपने 'Zero-Degree Storm AG' प्रोसेस से तैयार किया है। फोन का ओवरऑल लुक रियलमी GT 7 प्रो का मोडिफाइड वर्जन लग रहा है। रियलमी GT 7 प्रो में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। वहीं, अपकमिंग रेसिंग एडिशन ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ आएगा। कंपनी का यह फोन वनप्लस एस 5 प्रो को कड़ी टक्कर देने वाला है क्योंकि कंपनी इसे सबसे सस्ते स्नैपड्रैगन 8 एलीट फोन के त...