नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- रियलमी ने अपने नियो 7 टर्बो डिवाइस का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस नए फोन के नए वेरिएंट का नाम Realme Neo 7 Turbo AI Edition है। कंपनी ने इसे अभी चीन में लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी एक कस्टमाइज्ड डिवाइस के तौर पर M-Zone ब्रैंडिंग के साथ प्रोमोट कर रही है। एआई एडिशन में बैक पैनल पर चाइना मोबाइल का लोगो दिया गया है और यह ऑपरेटर ऐप्स और सर्विसेज के साथ प्रीलोडेड आता है। फोन के होम स्क्रीन पर बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। होम स्क्रीन पर लेफ्ट स्वाइप करने पर यूजर्स को चाइना मोबाइल के 'मैंगो कार्ड क्लब' का डेडिकेटेड पैनल दिखेगा।रियलमी नियो 7 टर्बो एआई एडिशन के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 6.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमे...