नई दिल्ली, जुलाई 22 -- रियलमी का नया बजट स्मार्टफोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। इस अपकमिंग फोन का नाम Realme C85 है। टिपस्टर पारस गुगलानी (passionategeekz) ने कंपनी की C सीरीज के इस नए फोन के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी दी है। टिपस्टर के अनुसार इस फोन को IMEI डेटाबेस में देखा गया है। यह फोन एंट्री-लेवल 5G सेगमेंट में आ सकता है। रियलमी की तरफ से अभी इस फोन के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लिस्टिंग के अनुसार रियलमी C85 का मॉडल नंबर RMX5555 है। इस लिस्टिंग में फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि यह फोन इसी साल मई में लॉन्च हुए रियलमी C75 5G के सक्सेसर के तौर पर एंट्री कर सकता है। टिपस्टर के अनुसार रियलमी C85 में कंपनी C75 5G के मुकाबले अपग्रेडेड कैमरा, डिस्प्ले और पावरफु...