नई दिल्ली, जुलाई 10 -- चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड Realme की ओर ओर से बजट सेगमेंट में पावरफुल स्मार्टफोन्स ऑफर किए जा रहे हैं। अब Flipkart G.O.A.T. Sale के दौरान कंपनी के चुनिंदा डिवाइसेज पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। 11 जुलाई से शुरू हो रही इस सेल के दौरान फ्लैट प्राइस ड्रॉप के अलावा कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स का फायदा मिलेगा। यूजर्स पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हुए भी छूट का फायदा ले सकेंगे।Realme P3 Ultra 5G ब्रैंड अपने डिवाइस को दुनिया के पहले MediaTek Dimensity 8350 Ultra प्रोसेसर के साथ लाई है और इसमें धांसू गेमिंग परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें 90FPS BGMI गेमप्ले मिलता है और इस डिवाइस को 14.5 लाख AnTuTu स्कोर मिला है। फोन IP69 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है और इसमें 6000mAh बैटरी मिलती है। इसे Flipkart से 20,999 रुपये के इफेक्टिव प्र...