नई दिल्ली, जुलाई 7 -- फोटोज क्लिक करने के बाद और सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले एक बेहद जरूरी काम फोटो एडिटिंग का करना पड़ता है। इसके लिए की ऐप्स की मदद लेने के बजाय केवल बोलने भर से काम चल जाए तो कैसा रहेगा? ऐसा जादू हुआ है Realme की ओर से दिए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर AI Edit Genie की मदद से। इस फीचर का फायदा Realme 15 Series के साथ दिया गया है। नए फीचर को चाइनीज टेक ब्रैंड Realme ने भारत के पहले वॉइस-बेस्ड फोटो एडिटिंग टूल के तौर पर पेश किया है और इसके साथ बस बोलना होगा और फोटो एडिट हो जाएगा। उदाहरण के लिए, यूजर्स को केवल कहना होगा कि स्किन को स्मूद बनाओ, सिनेमैटिक फिल्टर लगाओ या फिर किसी को बैकग्राउंड से हटाओ, और काम हो जाएगा। इस फीचर का फायदा खासकर युवा यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा, जो फटाफट फोटोज शेयर करना चा...