नई दिल्ली, फरवरी 25 -- टेक ब्रैंड Realme ने अपनी होम-कंट्री चीन में एकसाथ दो नए स्मार्टफोन्स Realme Neo 7 SE और Realme Neo 7x लॉन्च किए हैं और इन्हें परफॉर्मेंस फोकस्ड डिवाइसेज के तौर पर पेश किया गया है। इन दोनों ही डिवाइसेज में दमदार बैटरी लाइफ के अलावा IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस दी गई है। इन डिवाइसेज में एडवांस्ड कूलिंग मैकेनिज्म दिया गया है और AI आधारित ऑप्टिमाइजेशन मिल रहा है। आइए इनके बारे में आपको बताते हैं।Realme Neo 7 SE के स्पेसिफिकेशंस डिवाइस में 6.78 इंच का 1.5K फ्लैट गेमिंग डिस्प्ले 450ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ दिया गया है और इसे 6000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा यह डिस्प्ले 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। इसमें DC-लाइक डिमिंग और TUV रीनशील्ड स्मार्ट आई-प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स और AI फ...