नई दिल्ली, मई 21 -- अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं, जो लंबी दूरी की राइडिंग के साथ-साथ ऑफ-रोडिंग में भी धमाल मचाए, तो कावासाकी (Kawasaki) ने आपकी ख्वाहिशों को थोड़ा और एक्साइटिंग बना दिया है। कंपनी ने भारत में कावासाकी वर्से X-300 (Kawasaki Versys X-300) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 3.80 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- कीमत कटौती ने इस कार को बनाया अब तक की सबसे स्मार्ट ऑटोमैटिक हैचबैककावासाकी वर्से X-300 में क्या खास? इसमें 296cc परलैल-ट्विन (Parallel-Twin) इंजन मिलता है। ये वही इंजन है, जो निंजा 300 (Ninja 300) में देखने को मिलता है, जो 38.5 bhp की पावर और 26.1 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट एंड स्लिपर क्लच मिलता है। ये स्मूद और ...